Air pump and stone | Air pump and needle | Air Pump and filter | Air Pump and vacuum

पोर्टेबल टायर AIR PUMP : हर  ड्राइवर के लिए यह जरूरी गैजेट





हम सभी कोई भी कर बाइक इत्यादि अगर चलते हैं तो उसमें सबसे बड़ी दिक्कत यही आता है कि उसमें ट्यूबलेस टायर होने की वजह से हवा का पता नहीं चल पाता है पहले की गाड़ियों में टायर ना होकर ट्यूब वाले टायर होते थे जिससे कि जब भी वह पंचर होता था तो तुरंत पता चल जाता था परंतु जब से ट्यूबलेस टायर आया है तब से जल्दी यह नहीं पता चलता है कि टायर में पंचर है कि नहीं इसीलिए मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्छा गैजेट लेकर आया हूं जिसका नाम AIR PUMP है इसकी मदद से आप चाहे कार हो या बाइक हो हर एक में हवा भर सकते हैं या प्रोडक्ट इतना छोटा है कि आप इसे अपनी बाइक गाड़ी की डिग्गी में बहुत ही आराम से रख सकते हैं और इसमें एक बैटरी भी दी हुई है जिससे कि इसे किसी प्लग की जरूरत नहीं पड़ती और आपको जिस भी जगह पर हवा भरनी हो उसे जगह पर आप और पंप का प्रयोग कर सकते हैं |



Air Pump के मुख्य फीचर क्या है ?


1. डिजिटल डिस्पले : रियल टायर प्रेशर डिजिटल में दिखता है 

2. कंपैक्ट और हल्का डिवाइस : किस कार बाइक की डिग्गी में रख सकते हैं बहुत आराम से

3. मल्टी फंक्शनल फीचर : बाइक, कार,साइकिल और वॉली बॉल के अंदर हवा भर सकते हैं |

4. रिचार्जेबल बैटरी: इसके अंदर इनबिल्ट बैटरी है जो कि USB-C से चार्ज होती है |

5. ऑटो कट-ऑफ: सेट किए हुए प्रेशर पर पहुंचने के बाद अपने आप बंद हो जाती है |






Air Pump को खरीदने के फायदे 



• लंबी यात्रा में पंचर की स्थिति से बचाव यात्राओं |

• पेट्रोल पंप पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं |

• टायर की लाइफ बढ़ती है |


अगर आपको यह और हम खरीदना है तो नीचे अमेजॉन का लिंक मिल जाएगा उसे पर आप जाकर खरीद सकते हैं अभी उसके ऊपर 50% का डिस्काउंट चल रहा है👇👇👇




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!