Asian Paints vs Birla Opuse | Asian Paints vs Birla Opuse Share price

Asian Paints vs Birla Opuse  दोनों में से कौन सा स्टॉक है बढ़िया दोनों में से कौन सा स्टॉक प्रॉफिटेबल है ?





Asian Paints vs Birla Opuse  दोनों में से कौन बनेगा मार्केट लीडर 



भारतीय पेंट इंडस्ट्री में हमेशा से Asian Paints एक मार्केट लीडर रही है लेकिन जैसे-जैसे दुनिया बदलती है वैसे ही वैसे कोई ना कोई कंपनियां आती रहती हैं इसी जगह पर Aditya Birla Group  की नई कंपनी Birla Opuse  के  लॉन्च से इस सेगमेंट में प्रतिस्ठारत तेजी हो गई है दोनों कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शित को देखते हुए तुलना कर रहे हैं कि Asian Paints में निवेश फायदेमंद है या  Birla Opuse  में भविष्य की संभावना जाती है|


 (Toc)

Asian Paints vs Birla Opuse  दोनों कंपैरिजन 



विशेषता           Asian Paints        Birla Opuse 

स्थापना वर्ष         1942                         2024

 मार्केट कैप      ₹3.5लाख करोड़ 2025  ₹8000 करोड़ 2025

शेयर मूल्य        ₹3,100 + 2025 में     अभी है नहीं 

PE रेशियों।         60+।                        अभी है नहीं 

प्रॉफिटेबल       Asian प्रॉफिटेबल है        Birla पोफिटेबल नहीं हैं 






Asian Paints vs Birla Opuse  दोनों मार्केट में किस तरह काम कर रही है | 


अगर दोनों कंपनियों की बात करें तो पहले Asian Paints का पूरे मार्केट में दबदबा हुआ करता था पर जब से  Birla Opuse आया है तब से वह Asian Paints के कस्टमर को खाने के पीछे पड़ा है वह अपनी हर एक स्ट्रेटजी को नए तरीके से अप्लाई कर रहा है क्योंकि  Birla Opuse अभी प्रॉफिटेबल नहीं है और Asian Paints अभी प्रॉफिटेबल है इसलिए Birla Opuse मनचाहा पैसा खर्च कर रहा है  Birla Opuse का कहना है पहले मैं कस्टमर बना लूं उसके बाद में प्रॉफिटेबल हो जाऊंगा |


Asian Paints vs Birla Opuse  निर्सर निवेश के सुझाव


अगर आप Asian Paints के शेयर खरीदना चाह रहे हैं तो एक चीज का जरूर ध्यान रखें कि अभी इस शेयर में लोअर सर्किट लगे हुए हैं जब तक  Asian Paints और Bilra Opuse की लड़ाई खत्म नहीं हो जाती तब तक आप इन दोनों ही कंपनियों से दूर रहे हालांकि अभी Birla Opuse का कोई भी शेयर नहीं लॉन्च हुआ है बट Birla की ओर भी कंपनियां है जैसे कि Birla group इत्यादि फिलहाल आप दोनों की ग्रंथ कुछ समय बाद पता ही चल जाएगी जब कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी की तरफ ध्यान देगी तब असली सच पता चलेगा कि किस कंपनी में आपको रहना चाहिए और किस कंपनी में नहीं |



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!