IEX Share Price | IEX Share | Best price to buy IEX



Focus keyword : IEX Share Price 


IEX शेयर10% गिरा : मार्केट में कपलिंग की खबर से निवेशकों में मची हलचल! जानिए क्या करे अब 

IEX शेयर में आज आई 10% की बड़ी गिरावट आने की वजह बनी कपिल पर चल रही चर्चा जानिए इस गिरावट के पीछे क्या था कारण किसे कहते हैं कपलिंग ?



11 जून सुबह बुधवार को Indian Energy Exchange (IEX)  में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली IEX शेयर लगभग 188.5 price के 10% की गिरावट के ओपन हुआ था लगभग दोपहर के 3:00 बजे यह 1993 तक पहुंच गया था लगभग 7% की गिरावट में यहां शेयर क्लोज हुआ IEX शेयर में लगभग 69 मिलियन की ट्रेडिंग हुई है |

गिरावट का मुख्य कारण बनी एक मीडिया रिपोर्ट जिसने बताया की पावर मंत्री मनोहर लाल सभी संदीप पक्ष को कपलिंग के बारे में जानकारी दी |



मार्केट कपलिंग क्या है ? 
 

मार्केट कपलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत भारत की तीनों पावर एक्सचेंज –

IEX (Indian Energy Exchange),

PXIL (Power Exchange India Ltd) और

HPX (Hindustan Power Exchange)
की बोली (Bid) को मिलाकर एक ही मार्केट क्लियरिंग प्राइस (MCP) तय किया जाएगा।


मार्केट कपलिंग से IEX को खतरा क्यों ?


IEX भारत में सबसे बड़ा पावर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है IEX शेयर मार्केट कंपनी लागू होने के बाद उसके प्राइस डिस्कवरी विशेष अधिकार खत्म हो जाता है
जिससे उसकी आय और प्रभुत्व पर असर पड़ सकता है। यही कारण है कि निवेशक घबरा गए और तेजी से शेयर बेचने लगे।

IEX शेयर में अभी आप क्या करें इसे रखें या बेचते

अगर आप IEX शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडिंग कर रहे थे तो आप इसमें से निकल जाइए और अगर आप इसे लॉन्ग टर्म के लिए रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!