Globe Civil Project IPO 24 जून 2025 को ₹67- 71 की प्राइस बैंड के साथ लांच हुआ पहले दिन खत्म होने तक प्रशिक्षण लगभग 6.97 गुण और GMP करीब 15 से 15.5 यानी 21% दर्ज किया गया है|
Globe Civil Project IPO के बारे में
• प्राइस बैंड: ₹67- 71 प्रति शेयर
• शेयरों की संख्या: कुल 1.67 करोड़ प्रेस इन्वेस्टिंग शेयर आईपीओ का आकार 119 करोड़
• इस 24 जून से 26 जून खुला रहेगा अलॉटमेंट 27 जून के लिस्टिंग संभव 1 जुलाई
Globe Civil Project काम क्या करती है ?
इस कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी कंपनी पब्लिक 2024 में हुई है |
यह मुख्य क्षेत्र में जैसे शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर रोड ब्रिज फ्लावर सीवर सिस्टम स्कूल अस्पताल एवं रेलवे आईएफ रास्ट्रक्चर पर काम करती है|
11 राज्यों में से 55 राज्यों में प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और तेरा प्रोजेक्ट अभी जारी हैं|
Globe Civil Project IPO के बारे में कुछ खास जानकारी
Globe Civil Project IPO P/E 18
Globe Civil Project IPO 2024 का profit
काफी लोगों का कहना है कि यह आईपीएल का जीएमपी काफी ज्यादा अच्छा है तो आप आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं और अच्छा खासा रिटर्न उठा सकते हैं पर लॉन्ग टर्म के लिए अभी इसके ऊपर कितना भरोसा ना करें