भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का जोड़ता बिक रही है और ज्यादातर कंपनी स्कूटर से शुरुआत कर रहे हैं लेकिन अहमदाबाद की Matter Motor ने एक अनोखी राह चुनी वह गेयर युग की इलेक्ट्रिक Matter Motorcycle (Aera) लेकर आई है जो 125-180cc इंजन बाइक के राइडर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है |
Matter Motorcycle क्यों खास है ?
Matter Motorcycle इसलिए खास है क्योंकि सबसे पहले वजह उसके अंदर आपको बाइक की तरह गेयर मिलते हैं जो कि इसको एक पेट्रोल बाइक का लुक के साथ रखो परफॉर्मेंस भी देते हैं और यह कंपनी जल्द ही कोशिश कर रही है कि इस मिड रेंज सेगमेंट में लाया जाए ताकि इसे हर कोई खरीद पाए
Matter Motorcycle मुख्य हाईलाइट
• ब्रांड ने 125-180cc ICE (पेट्रोल इंजन वाली) बाइक राइड को टारगेट किया है
• जो की गियर बॉक्स से सटीक नियंत्रण मिलता है यह ग्राहकों को ऑफ रोडिंग मार्ग पर बेहतरीन प्रदर्शन देखी करे युक्त बाइक
• Matter Aera भारत की पहली गियर वाली की चार स्पीड मेनू गेयर मिलते हैं
Matter Motorcycle(Aera) कितने किलो वाट की बैटरी लगी है
Matter Motorcycle अंदर 5 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है जिससे कि 172 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी और टॉप स्पीड 105 किलोमीटर है यह कंपनी इस बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी देती है जो कि इस सेगमेंट में सबसे अनोखी है वहीं अगर इसकी प्राइस की बात करें तो ईयर की कीमत लगभग ₹1.83 लाख से 1.93 लाख से स्टार्ट हो जाती है हालांकि कंपनी ने यह भी दावा कि मिड रेंज सेगमेंट में भी एक बाइक हम लोग निकलेंगे जिसे ₹120000 तक के प्राइस में लॉन्च करेंगे